सूरजपुर, 26 जून 2025
जिले के ऑडिटोरियम तिलसिवां में आज जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बालवाड़ी से लेकर कक्षा 12वीं तक के 27 होनहार विद्यार्थियों, 6 शिक्षक, 6 पालकों एवं देहदान करने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सुभाष पाण्डेय को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इसके अलावा कक्षा 9वीं की 5 छात्राओं को साइकिलें, तथा 10 दिव्यांग छात्रों को सहायक सामग्री वितरित की गई।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का संदेश
“सिर्फ डिग्री नहीं, व्यवहारिक ज्ञान और जीवनोपयोगी कौशल ही आज की आवश्यकता है। शिक्षक, पालक और प्रशासन मिलकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सार्थक प्रयास करें।”
मंत्री ने बच्चों को गणवेश व पुस्तकें वितरित कर नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।

जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा
प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने कहा –
“शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चा न रहे, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है।”
पूर्व गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने शिक्षक की भूमिका को जीवन निर्माता बताया –
“गुरु के सानिध्य में ही विद्यार्थी चरित्र और संस्कार से युक्त बनता है।”
प्रशासन का रुख
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने कहा
“प्रत्येक बच्चा स्कूल पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।”
उन्होंने पालकों से बच्चों की पढ़ाई में नियमित भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा ने विभागीय योजनाओं और आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
नशा मुक्त भारत की शपथ
कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति अभियान के तहत उपस्थित जनों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती स्वाति संत सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।