सूरजपुर, 23 जून 2025
कलेक्टर महोदय के सख्त निर्देशों पर आज खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के दौरान ग्राम चाचीदांड, खड़गवाँ और कुरुवां क्षेत्र में अवैध रूप से खनिज रेत का परिवहन करते पाए गए कुल 04 वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित थानों – प्रतापपुर, खड़गवाँ एवं जयनगर – की अभिरक्षा में रखा गया है।
इसके अतिरिक्त, दो दिन पूर्व लटोरी क्षेत्र में भी अवैध खनिज परिवहन की पुष्टि हुई थी, जहाँ 03 अलग-अलग प्रकरणों में गिट्टी, रेत एवं मिट्टी ईंट के वाहन पकड़े गए थे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का सख्त संदेश
खनिज संपदाओं की लूट या अवैध व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में खनन माफिया के खिलाफ लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।