सूरजपुर, 19 जून 2025
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की पुलिस के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु एक महत्वपूर्ण बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। यह बैठक चौकी शासन (सिंगरौली) में आयोजित हुई, जिसमें दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने सीमा पार अपराध, अवैध तस्करी, पशु तस्करी और आदतन अपराधियों पर संयुक्त रणनीति तैयार की।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार इस बैठक में सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में ठोस नाकाबंदी, संयुक्त गश्त, सूचना साझा करने हेतु वॉट्सएप ग्रुप निर्माण एवं मासिक समन्वय बैठक जैसे अहम निर्णय लिए गए।
ढाई घंटे चली इस बैठक में यह तय किया गया कि किसी भी आपराधिक घटना के तुरंत बाद सीमा क्षेत्रों पर तत्काल संयुक्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों के खिलाफ ठोस प्रमाण एवं समन्वय के आधार पर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

उपस्थित अधिकारीगण:
थाना प्रभारी चांदनी रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी शासन संजय नामदेव, तथा दोनों राज्यों के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख उद्देश्य:
अंतरराज्यीय अपराधियों की धरपकड़
अवैध सामग्री व पशु तस्करी पर रोक
सीमावर्ती इलाकों में कानून-व्यवस्था मजबूत करना