सूरजपुर, 14 जून 2025
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में अपनी पहचान स्थापित की है। इस बार महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित कर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु विशेष मार्गदर्शन कक्षाओं की शुरुआत की गई थी। विभागाध्यक्ष डॉ. चंदन कुमार अग्रवाल तथा पूर्व शिक्षिका डॉ. शिवानी गुप्ता के सामूहिक प्रयास से विद्यार्थियों को नेट, सेट, गेट जैसी परीक्षाओं के लिए विषयवस्तु आधारित तैयारी, अध्ययन सामग्री एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।
इन प्रयासों का उत्साहवर्धक परिणाम सामने आया है। इस वर्ष विभाग के कु. फंकिता सिंह, देवेश पैकरा एवं शिवव्रत सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) उत्तीर्ण की है। वहीं विकास ठाकुर (शोधार्थी) ने सीएसआईआर-नेट के साथ-साथ CG SET परीक्षा में भी सफलता अर्जित की है।
यह उपलब्धि केवल प्राणीशास्त्र विभाग के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। प्राचार्य डॉ. दुबे ने इन विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रेरणादायक सफलता का सिलसिला
महाविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी भी पीछे नहीं हैं। इस वर्ष कुल सात विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में CG SET तथा तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की CSIR-NET-JRF परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि महाविद्यालय में अध्ययनरत अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
शिक्षकों का समर्पण रहा अहम
इस सफलता में विभागीय शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत, प्रतिबद्धता और मार्गदर्शन की प्रमुख भूमिका रही। महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि को भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और इसे आने वाले वर्षों में और अधिक उन्नति की आधारशिला माना है।
सूरजपुर कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के छात्रों की गौरवशाली उपलब्धि – नेट, सेट व सीएसआईआर-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं में पाई सफलता

Leave a comment