भटगांव/सूरजपुर, 10 जून 2025
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदरपुर गांव में दिल दहला देने वाली पारिवारिक हिंसा की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने 9 माह के मासूम बेटे की टांगी से वार कर हत्या कर दी, वहीं पत्नी पर भी बर्बर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घायल महिला और बालक को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
मामले में तुरंत FIR, आरोपी को चंद घंटों में दबोचा।
चौंकाने वाली इस घटना की रिपोर्ट मृत बालक के चाचा राजसाय बखला द्वारा भटगांव थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) व 109(1) (प्राणघातक हमला) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी शिवराम टोप्पो (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम चंदरपुर को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी और पुत्र पर टांगी से हमला करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस विस्तृत विवेचना कर रही है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है।

कड़ी निगरानी में विवेचना, अफसरों की टीम सक्रिय।
इस संवेदनशील मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
सवालों के घेरे में मानसिक स्थिति, पारिवारिक पृष्ठभूमि।
इस जघन्य वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अब आरोपी के मानसिक संतुलन और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।