ABVP के नागरिक अभिनंदन समारोह में बोले मुख्यमंत्री, कहा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका अहम
रायपुर विशेष संवाददाता
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी युवा जनसंख्या है। यदि युवा दिशा में हों, तो राष्ट्र प्रगति की राह पर चलता है। वे राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन ABVP की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के अंतर्गत हुआ।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा
“2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की होगी।”
छत्तीसगढ़ बना शिक्षा का नया हब।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आज प्रदेश में IIT, AIIMS, IIIT, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे राष्ट्रीय संस्थान कार्यरत हैं। नई शिक्षा नीति को पूरी तत्परता से लागू किया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास भी हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘प्रयास’ संस्थान स्कूली छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा दे रहा है और यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता पा रहे हैं। मेडिकल की पढ़ाई अब हिंदी भाषा में भी संभव हो रही है और प्राथमिक स्तर पर बच्चों को गोंडी, हल्बी जैसी मातृभाषाओं में शिक्षा दी जा रही है।
नालंदा परिसर और ट्राइबल यूथ हॉस्टल से युवा होंगे सशक्त।
सिविल सेवा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल की व्यवस्था की गई है, जिसकी क्षमता बढ़ाकर 200 सीट की गई है। साथ ही प्रदेशभर में नालंदा परिसर बनाए जा रहे हैं, जहां छात्र शांति से पढ़ाई कर सकें।

औद्योगिक नीति से रोजगार की नई राह।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। राज्य में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण और AI डाटा सेंटर जैसी परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जो युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में PSC भर्ती घोटाले की जांच CBI को सौंपी गई है, ताकि किसी भी कीमत पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
सुशासन तिहार: जनता से सीधा संवाद।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर रही है। यह कार्यक्रम तीन चरणों में चल रहा है:
प्रथम चरण में जनता से आवेदन लिए गए
द्वितीय चरण में अधिकारियों द्वारा आवेदन का निराकरण किया गया
तृतीय चरण में खुद मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर फीडबैक ले रहे हैं
उन्होंने कहा,
“हमने डेढ़ साल में प्रधानमंत्री मोदी जी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है।”
‘महतारी वंदन योजना’ बनीं महिलाओं की ताकत
मुख्यमंत्री ने बताया कि 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की राशि नियमित रूप से दी जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं ने सिलाई मशीन, किराना दुकान आदि खोलकर अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।
डिजिटाइजेशन और पारदर्शिता पर ज़ोर।
राज्य सरकार ई-फाइल सिस्टम के माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता ला रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद किए जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां सुशासन एवं अभिसरण विभाग की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री किरण देव, विधायक श्री मोतीलाल साहू सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।