सूरजपुर सूर्य नारायण
सूरजपुर:–जिले के प्रशासनिक केंद्र माने जाने वाले सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ कार्यालय में साफ-सफाई की हालत बेहद चिंताजनक है। कार्यालय परिसर में स्थित शौचालयों की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि वहाँ जाना किसी सजा से कम नहीं लगता।

स्थानीय कर्मचारियों और आगंतुकों ने बताया कि शौचालयों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह गंदगी, दुर्गंध और पानी की बदइंतजामी से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। हैरानी की बात यह है कि यह सब उस कार्यालय में हो रहा है, जो स्वच्छता अभियान जैसे सरकारी कार्यक्रमों का संचालन करता है।

इस विषय में जब संबंधित अधिकारियों से सवाल किया गया तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि आम जनता और कार्यालय स्टाफ की सुविधाओं को लेकर कितनी लापरवाही बरती जा रही है।

जनता और कर्मचारियों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे, ताकि शासकीय कार्यालयों की गरिमा बनी रहे और स्वच्छता के संदेश को वास्तविकता में भी उतारा जा सके।
