छत्तीसगढ़ की नौकरशाही में आज जोरदार भूचाल आया है : एक ही झटके में 41 IAS अफसरों का तबादला कर सरकार ने साफ संदेश दे दिया है कि अब सुस्त और सत्ता-लाभ में लिप्त अफसरशाही नहीं चलेगी। जिलों के कलेक्टरों से लेकर मंत्रालय के आला अफसरों तक की कुर्सियां हिल गई हैं

और इस बड़े प्रशासनिक ऑपरेशन को आने वाले समय के राजनीतिक और नीतिगत संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।…
