सूरजपुर, 10 अप्रैल।
डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार, जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सूरजपुर पुलिस ने बुधवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.04.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवनगर निवासी मोहम्मद इस्माईल अंसारी, उम्र 32 वर्ष, अपने घर के पास अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी के कब्जे से रेक्सोजेसिक के 187 नग एवं एविल के 178 नग, कुल 365 नशीली इंजेक्शन बरामद किए।

बरामद इंजेक्शनों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.83 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विमलेश दुबे, एएसआई सुमंत पाण्डेय, आरक्षक रविराज पाण्डेय, दीपक किस्पोट्टा, रामचन्द्र राम, एवं संत पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम को सराहना प्रदान करते हुए अवैध नशा कारोबार के खिलाफ ऐसी ही सतत मुहिम जारी रखने की बात कही है।