आज क्षेत्र के मूलनिवासी उरांव समाज के प्रमुखों के साथ की बैठक अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा।
सीतापुर:–विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र में निवासरत हर एक समाज के प्रमुखों से मिलकर उनके सामाजिक,आर्थिक ,परम्परा,रीति रिवाज, शिक्षा,संस्कार
विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर रहे हैं ताकि उन समाज के हित में काम किया जा सके, यहां मुख्य रूप से उरांव,कवर गोंड,गुप्ता,अग्रवाल अगरिया,लोहार,और विभिन्न जातियां निवास कर रहे है।

सभी जातियों की आवश्यकताओं ,और स्तर के आधार पर उनका विकास करना आवश्यक है आज विधायक जी ने अपने कार्यालय में कुड़ूख (उरांव)समाज के समाज प्रमुखों के साथ बैठक किया जिसमें उन्होंने समाज की पुरानी परंपरा,रीति रिवाज,संस्कार, सामाजिक स्तर ,आर्थिक स्तर, शिक्षा, विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर उसे सुधारने,एवं बचाने पर बात किया।

साथ ही सरकार की जो महत्वपूर्ण योजना है उसके बारे में भी समाज के प्रमुखों को बताया ,और सामाजिक स्तर पर उसके प्रचार प्रसार के लिए समाज के प्रमुखों को कहा ताकि इन योजनाओं का लाभ समाज का हर पात्र व्यक्ति ले सके।
इस विषय पर बात करते हुए विधायक महोदय जी ने कहा कि हमें हर समाज की पुरानी परंपरा,रीति रिवाज,संस्कृति की रक्षा करते हुए उसका निर्वहन करते रहना चाहिए क्योंकि यह हमारे पूर्वजों की देन है।

साथ ही आज के परिस्थित को देखते हुए,समाज को अन्य समाज के साथ विकास,उन्नति,सामाजिक ,आर्थिक , शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में काम करना चाहिए जब आप का समाज अन्य समाज के साथ इन सब विषयों पर बराबरी करने में सक्षम होगा।
तब कहा जा सकता है कि समाज मजबूत हो रहा है यह तभी संभव है जब हम इन विषयों पर काम करे आप को बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो आगे आने वाले समय में हर एक जाति व संप्रदाय के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।