प्रतापपुर:–पवित्र मंगलध्वनि मंत्रोच्चारण और छत्तीसगढ़ महतारी गायन,बापू महात्मा गांधी के पूजा अर्चना के साथ आज कार्यालय ग्राम पंचायत मसगा में सरपंच पंच के आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ प्रदेशाध्यक्ष सुमन्त प्रजापति, बादल सूर्या,राजकुमार साही, राजकुमार आयाम, पंचायत सचिव राजनारायण सिंह, शिक्षक लक्ष्मी निषाद,उमाशंकर पैंकरा, के उपस्थित में नवनिर्वाचित युवा सरपंच रामविलास तिर्की, पंच सावित्री देवी प्रजापति,चैती तिर्की, बसन्त पोर्ते, मछिन्दर सोंन्हा, बासमती नागवंशी, संजना नागवंशी,रामकली कुम्हर,सुन्दरसाय,रामचन्द्र जायसवाल,सरिता सूर्यवंशी ने शपथ ली।

सरपंच के साथ सभी 10 वार्ड पंच ने भी शपथ ग्रहण किया।
मैं वचन देता हूँ कि ग्राम पंचायत मसगा वासियों ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद दिया है मैं उन सबकी आशाओं पर खरा उतरते हुए जनहित, विकास कार्य और स्वच्छ ग्राम को प्राथमिकता दूँगा।

आज के इस सुअवसर पर, मंगल तिर्की,विगन तिर्की,भगवान दास,लक्ष्मण जायसवाल,अशोक जायसवाल,अरुण साही,दीपक बघेल,सनत प्रजापति, सुखराम कुम्हर,करन आयाम, अंकित हिरनाकर अनिल प्रजापति, अशोक प्रजापति, मारवाड़ी श्याम,भारत तिर्की, राधेश्याम, उमाशंकर जायसवाल, सुरेंद्र, जवाहर,मनोहर,धनेश्वर, आदिप काशी जी सहित अन्य युवा और वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे।