थाना अंबिकापुर पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही जारी।
सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 16/02/25 कों थाना अंबिकापुर (सिटी कोतवाली) आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया घटना दिनांक 15/02/25 कों सरपंच प्रत्याशी के घर से खाना खाकर पैदल अपने घर के लिए जा रही थी और प्रार्थिया गावं के बेलडबरा तालाब के पास पहुंची वहां आसपास कोई नहीं था, इसी दौरान सुनसान जगह पर अचानक से उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया आ गया और आकर प्रार्थिया के हाथ को पकड लिया और छेडछाड करते हुये सीना मे हाथ डालने लगा और जबरजस्ती बेईज्जती करने की नियत से प्रार्थिया के हाथ को पकडकर धक्का देते खेत तरफ ले जाने लगा और जमीन में पटक दिया और प्रार्थिया के साथ जबरन गलत करने का प्रयास करने लगा प्रार्थिया अपने बचाव में सोनू घसिया को जोर से धक्का देकर चिल्लाने लगी तब प्रार्थिया को छोड़कर उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया मौक़े से फरार हो गया, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 104/25 धारा 74 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, आरोपी घटना दिनांक के पश्चात फरार चल रहा था, मामले में पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी को पकड़कर पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम *उदय कुमार सोनवानी उर्फ सोनू घसिया पिता सुखराम सोनवानी उम्र 28 साल सा. ग्राम भिटटीखुर्द खालपारा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अंबिकापुर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, महिला प्रधान-आरक्षक राधा यादव, प्रधान-आरक्षक सदरक लकड़ा एवं अजय पाण्डेय सक्रिय रहे।