रामानुजगंज पुलिस को सहकारी बैंक में करोड़ों के गबन मामले में बड़ी सफलताबलरामपुर-रामानुजगंज जिले की रामानुजगंज पुलिस ने सहकारी बैंक(Cooperative bank embezzlement case) में करोड़ों रुपए के गबन मामले में मास्टरमाइंड शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में उसके सहयोगी मनोज विश्वास को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गबन का मामला
पुलिस के अनुसार, 6 अगस्त 2024 को अंबिकापुर को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव ने रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शाखा प्रबंधक शंकर राम भगत, कैशियर विजय कुमार उइके, कैशियर राजेश पाल और कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज विश्वास ने संगठित गिरोह बनाकर किसानों और समितियों को दी जाने वाली लोन राशि और लाभांश का गबन किया।
पुलिस जांच के बाद आरोपियों पर अपराध क्रमांक 157/2024 के तहत धारा 409, 34, और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरोह की साजिश
जांच में पता चला कि शंकर राम भगत, उम्र 53 वर्ष, सरगुजा जिले का निवासी है और उसने संगठित गिरोह बनाकर गबन किया। गिरोह में पंकज विश्वास, विजय उइके, राजेश पाल और मनोज विश्वास शामिल थे। गबन के लिए फर्जी समितियां बनाई गईं और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया।
गिरफ्तारी और जब्ती
मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी शंकर राम भगत को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी राशि का आहरण और समायोजन किया गया। गबन की राशि से खरीदे गए ट्रैक्टर और पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
इस कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक गजपति मिरे, एएसआई अतुल दुबे, और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अब सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच कर रही है और मामले की गहराई से विवेचना जारी है।
Cooperative bank embezzlement case: सहकारी बैंक में शासकीय राशि गबन मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, शाखा प्रबंधक और सहयोगी गिरफ्तार

Leave a comment