Day: June 18, 2025

झमाझम बारिश से सूरजपुर के महुली गांव में ज़मीन धंसी, दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त – कई गांवों का संपर्क टूटा।



सूरजपुर/बिहारपुर, 18 जून 2025।
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के महुली गांव में बुधवार सुबह एक बड़ी प्राकृतिक घटना सामने आई, जब मूसलाधार बारिश के चलते करीब चार फीट तक जमीन धंस गई, जिससे एक दो मंजिला मकान का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे ग्राम पंचायत महुली निवासी पवन जायसवाल के घर में हुआ। लगातार हो रही झमाझम बारिश से भूमि अस्थिर हो गई, और अचानक मकान का एक हिस्सा नीचे की ओर धंस गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान का क्षतिग्रस्त हिस्सा पास के एक पेड़ से अटक गया, जिससे मकान पूरी तरह ढहने से बच गया और कोई जनहानि नहीं हुई।

इधर, क्षेत्र में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। ग्रामीणों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जबकि शासन-प्रशासन की ओर से राहत और स्थिति का आंकलन करने हेतु टीमें मौके पर रवाना की जा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है, वहीं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन दल को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह घटना जहां प्राकृतिक आपदा की चेतावनी देती है, वहीं समय रहते की गई जागरूकता और सतर्कता ने एक बड़ी जनहानि को टाल दिया।

By Surya Narayan